भारतीय लोगों में एसयूवी गाड़ियों का बहुत ही बड़ा क्रेज है ।इस चीज को ध्यान में रखते हुए क्रेटा ने नया वर्जन जारी किया है। हालांकि एसयूवी की मिड सेगमेंट गाड़ियों में क्रेटा का जलवा हमेशा से रहा है ।अबकी बार क्रेटा एक नए अवतार में आई है।
Model and price
नई क्रेटा की डिजाइन वास्तव में बहुत ही शानदार है फ्रंट में एलईडी डीआरएल दिए हुए जो एक दूसरे को लेड के द्वारा कनेक्ट करते हैं। जो की दूरसे देखने के बाद काफी खूबसूरत लगता है। गाड़ी की डाइमेंशन की बात करें तो गाड़ी की डाइमेंशन पहले की तरह है।creta 2024 के प्राइस के बारे में आप ऑफीशियली creta के site से जाकर देख सकते हैं जो की लिंक मैंने दे रखी है। hyundai creta 2024.
1.5L/MP/Petrol MT
E | Rs 10,99,900 |
EX | Rs 12,17,700 |
S | Rs 13,39,200 |
SO | Rs 14,32,400 |
SX | Rs 15,26,900 |
SX TECH | Rs 15,94,900 |
SX O | Rs 17,23,800 |
Specifications
बात करें इसके स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 1.5 लीटर का नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन आ जाता है। जो 144 nm की torq और 115 ps की पावर जेनरेट करता है ।यह car मैन्युअल और cvt ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों में available है। साथ ही मैन्युअल ट्रांसमिशन में 17.4 kmpl की माइलेज क्लेम की की जा सकती है ।और सीबीटी ट्रांसमिशन में 17.7 kmpl.
वही बात करें इसके 1.5 लीटर के टर्बो वेरिएंट के बारे में तो 160ps का मैक्सिमम पावर और 253 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क देता है। यह इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसमें 18.4 कम पर लीटर माइलेज क्लेम की जा सकती है।
वही बात करें इसके डीजल वेरिएंट के बारे में जिसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन आता है ।250 mn का टॉर्क और 116 ps का पावर जेनरेट करता है। यह इंजन इस वेरिएंट के साथ बहुत ही एफिशिएंट इंजन माना जाता है। वही बात करें माइलेज की तो डीजल इंजन में मैन्युअल ट्रांसमिशन में 21.8kmplऔर सीबीटी वेरिएंट में 19.6kmpl आसानी से मिल जाता है।
Safety features
बात करें हुंडई क्रेटा की सेफ्टी फीचर की तो इसमें 6 airbag, ABS ,EBD ,Vehical Stability Control, Traction Control ,Front parking Sensors, Adas Level 2, 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स 70+ टोटल सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलते हैं।
Rivals
इस car के राइवल्स की लिस्ट थोड़ी लंबी है। लेकिन कुछ मुख्य गाड़ियां हैं जो इसके टक्कर की ह जैसा कि honda elevate, kia seltos और maruti grand vitara.
- Bajaj Pulsar N150 2024 का नया वेरिएंट नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च।
- आखिर ऐसा क्या है creta 2024 के नई वर्जन में,जिसके लांच होने के बाद जोरों से बुकिंग शुरू।
- आ गई citroen की जबरदस्त इलेक्ट्रिक car इसके सामने Nexon ev की सिटी पिट्टी गुम. जल्द ही भारत में आ सकती है।
- टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार ने टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया, कीमत मात्र 14.75 लाख से शुरू