Site icon Globe Chronicles

आ गई citroen की जबरदस्त इलेक्ट्रिक car इसके सामने Nexon ev की सिटी पिट्टी गुम. जल्द  ही भारत में आ सकती है।

citroen e c4

citroen e c4

citroen e c4

अभी हाल ही में citroen की एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कर लॉन्च हुई है। citroen e c4 जल्दी इस car की भारतीय बाजार में आने की संभावना है ,लुक और शानदार सेफ्टी फीचर के साथ में यह nexon ev को बहुत ही आसानी से पीछे छोड़ देती है। citroen cars स्पेन देश में मैन्युफैक्चरिंग की जाती है ।citroen e c4 की कूप डिजाइन सेफ्टी फीचर्स इसका सेगमेंट की अन्य गाड़ियों के मुकाबले में काफी शानदार है।

Feature and specification

भारतीय बाजार में CITROEN CAR की शुरुआत बहुत पहले से चली आ रही है। हालांकि कुछ साल पहले से ट्रेन ने अपनी पेट्रोल वर्जन की गाडियां लांच करी थी लेकिन अब CITROEN इलेक्ट्रिक CARS मार्केट में लेकर आ रही है। ।CITROEN EC4 अट्रैक्टिव और शानदार लुक के साथ आती है। फ्रंट में CROME की डिजाइन दी हुई है। एलईडी डीआरएल और एलइडी फोग लैंप मिल जाते हैं जो कि इसकी लुक को और भी बेहतरीन बनाते हैं। CITROEN EC4 की सबसे शानदार बात यह है कि इसमें ADAS FEATURE मिल जाता है जो कि अपने आप में TATA NEXON से कहीं बहुत ज्यादा शानदार है। वही बात करें इसके रेंज की तो 350 किलोमीटर इसकी रेंज है। और इसमें एक बहुत ही पावरफुल 50 KWH वाट की बैटरी लगी हुई है । साथ में 136NM की पावर और 260 MN की टॉर्क प्रोड्यूस करती है। इस वजह CITROEN EC4 अपने आप में बहुत ही पावरफुल है

बात करें इसके केबिन की तो TATA NEXON के मुकाबले काफी जगह है और डायमंड कट ALLOY व्हील के साथ आता है। इसके साथ ही हमें 380 लीटर की बूट स्पेस मिल जाती है जो कि इस गाड़ी में बहुत ही ज्यादा है खास करके भारतीय परिवारों के लिए।

Price In India

बात करें भारत में इसकी PRIZE जो की 11.57 लाख से शुरू होती है और 16.50 लाख तक जा सकती है ।जल्दी भारत में लांच होने की संभावना है।

citroen e c4

Safety features

बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इस CAR को 5 में से 4 STAR की सेफ्टी रेटिंग मिली है ।भारत में जल्दी की आने की संभावना है ।CITROEN EC4 के चारों व्हील डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं । एयरबैग, एडीडास फीचर और ढेर सारे फीचरों से लोडेड है।

citroen e c4

Rivals

इस कर के RIVALS की बात करें तो इसके मुकाबले में MAHINDRA XUV 400, KIA SONET .

Exit mobile version