Site icon Globe Chronicles

Bajaj Pulsar N150 2024 का नया वेरिएंट नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च।

बजाज मोटरसाइकिल इंडिया अभी पिछले साल pulsar n150 मोटरसाइकिल को लांच किया था । हालांकि टू व्हीलर मार्केट में बजाज के ढेर सारे वेरिएंट उपलब्ध है। उनमें से pulsar n150 का कुछ शानदार परफॉर्मेंस नहीं रहा। लेकिन अभी हाल ही में कंपनी ने 2024 का नया वेरिएंट जारी किया है ।जिसमें आधुनिक डिजिटल डिसप्ले देखने को मिल जाता है। और इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में उपलब्ध टीवीएस की अपाचे RTR 160 और RTR 1604V से है।

bajaj pulsar n150
bajaj pulsar n150

BAJAJ PULSAR N150 FEATURES(2024)

बात करें बजाज पल्सर N150 के बारे में जो कि कई सारी शानदार आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। फ्रंट में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है जिसके माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन को डिस्प्ले से कनेक्ट करके अपने फोन के कॉल सिया एसएमएस को डिस्प्ले के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं।इसके साथ-साथ आपको आरपीएम मीटर, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट,GEAR पोजीशन,एबीएस इंडिकेटर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिल जाते हैं भारतीय बाजार में जल्दी इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है।

bajaj pulsar n150

BAJAJ PULSAR N150 ENGINE

बजाज पल्सर n150 में 150 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन use किया गया है जो की 6000 आरपीएम पर 14.5 बीएचपी का पावर और 13.5 nm का torqe उत्पन्न करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जाता है और साथ ही बाइक में 115kmph टॉप स्पीड मेंटेन की जा सकती है।

bajaj pulsAR N 150

BAJAJ PULSAR N150 PRICE

बजाज पल्सर एन 150 की एक्स शोरूम की कीमत के बारे में बात करें तो 1,17,677 रुपए हैं। ब्लैक एंड व्हाइट दो कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। बात करें ब्रेकिंग और सस्पेंशन सेटअप की फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉक्स और रियल में डुअल सस्पेंशन देखने को मिल जाता है साथ ही फ्रंट में सिंगल चैनल abs ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है।

Exit mobile version